भारत और इंग्लैंड की टीम के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान पर पहला T20 मुकाबला खेला जा रहा है। इस पहले T20 मुकाबले में भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीत लिया है और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन की बात की जाए तो आज मोहम्मद शमी को प्लेइंग 11 में मौका नहीं मिला है। तेज गेंदबाज के तौर पर सिर्फ अर्शदीप सिंह खेल रहे हैं और फिर ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या हैं जो नई गेंद फेंकते नजर आ सकते हैं।
नीतीश कुमार रेड्डी को भी मिला प्लेइंग 11 में मौका
भारतीय टीम की बात की जाए तो इस टीम में नीतीश कुमार रेड्डी और रिंकू सिंह दोनों को एक साथ जगह मिल गई है। क्योंकि मोहम्मद शमी नहीं खेल रहे हैं इस वजह से टीम का कॉम्बिनेशन बन गया है। बिश्नोई और वरुण चक्रवर्ती दो स्पिनर खेल रहे हैं. इसके अलावा उप कप्तान अक्षर पटेल भी है जो तीसरे स्पिनर की भूमिका निभाते नजर आ सकते हैं।
कुछ इस तरह की है भारतीय टीम की प्लेइंग 11
अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह,नीतीश कुमार रेड्डी अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती