More
    HomeHindi NewsEntertainmentअस्पताल में भर्ती हुए डिस्को डांसर,मिथुन दा के लिए फैंस कर रहे...

    अस्पताल में भर्ती हुए डिस्को डांसर,मिथुन दा के लिए फैंस कर रहे दुआएं

    बॉलीवुड के सबसे पहले डिस्को डांसर कहे जाने वाले इंडस्ट्री के वेटरन एक्टर मिथुन चक्रवर्ती के फैंस के लिए आज का दिन बुरी खबर लेकर आया। आज शनिवार को मिथुन चक्रवर्ती को कोलकाता के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि 73 साल के मिथुन चक्रवर्ती को सीने में दर्द और बेचैनी की शिकायत हुई और उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया।

    सीने में तेज दर्द और बेचैनी महसूस हुई

    मिली जानकारी के मुताबिक, मिथुन चक्रवर्ती को सीने में तेज दर्द और बेचैनी महसूस हुई और इसके बाद उन्हें कोलकाता के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक मिथुन चक्रवर्ती के हेल्थ को लेकर उनके बेटे महाअक्षय चक्रवर्ती ने अपडेट दिया है। महाअक्षय चक्रवर्ती ने बताया है कि उनके पिता मिथुन चक्रवर्ती को रुटीन चेअकप के लिए अस्पताल लाया गया है। उनकी हालत एकदम ठीक है और जल्द ही उन्हें घर लाया जाएगा। महा अक्षय चक्रवर्ती के इस बयान के बाद मिथुन चक्रवर्ती के फैंस ने राहत की सांस ती है

    पद्मभूषण से किया गया सम्मानित

    बता दें कि वेटरन एक्टर मिथुन चक्रवर्ती को हाल ही में पद्म भूषण से सम्मानित करने का फैसला लिया गया था। मिथुन चक्रवर्ती ने पद्म भूषण सम्मान को लेकर सोशल मीडिया पर भारत सरकार और फैंस का शुक्रिया अदा किया था। वहीं, मिथुन चक्रवर्ती को पद्म भूषण से सम्मानित होने की जानकारी के बाद से उनके तमाम चाहने वाले काफी खुश हैं। बताते चलें कि मिथुन चक्रवर्ती 1980-90 के दशक के टॉप के एक्टर्स में शामिल रहे हैं।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments