More
    HomeHindi NewsDelhi Newsकेजरीवाल ने की रामायण की गलत व्याख्या.. विरोध में अब यह करेगी...

    केजरीवाल ने की रामायण की गलत व्याख्या.. विरोध में अब यह करेगी भाजपा

    आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने विश्वास नगर में एक चुनावी सभा के दौरान रामायण का प्रसंग सुनाया, जिसमें हुई गलतियों को लेकर अब भाजपा ने उन्हें घेरा है। भाजपा नेताओं ने उनके बयान को लेकर ‘चुनावी हिंदू’ कहकर तंज कसा है। इसके साथ ही भाजपा ने आज उपवास करने का ऐलान कर दिया है।

    यह बोले केजरीवाल, जिस पर हुआ विवाद

    अरविंद केजरीवाल ने झुग्गीवासियों को संबोधित करते हुए सीता हरण का प्रसंग सुनाया। उन्होंने कहा कि भगवान राम खाने का इंतजाम करने जंगल गए थे। माता सीता को झोपड़ी में छोडक़र लक्ष्मण से उनकी रक्षा करने को कहा। इसी बीच रावण सोने का हिरण बनकर आ गया। सीता माता ने लक्ष्मण से कहा कि मेरे लिए यह हिरण लाओ। लक्ष्मण मना करते रहे, लेकिन माता सीता के आदेश पर उन्हें जाना पड़ा। इसके बाद रावण ने सीता का हरण कर लिया। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी वाले भी सोने के हिरण की तरह हैं। इनके चक्कर में मत आना, नहीं तो हरण हो जाएगा। ये लोग चुनाव के समय आपके बच्चों के साथ कैरम खेलते हैं, लेकिन चुनाव के बाद ये बुलडोजर लेकर आपकी झुग्गियां तोडऩे आएंगे।

    प्रवेश वर्मा ने किया पलटवार

    रामायण के इस प्रसंग में हुई गलतियों को लेकर भाजपा नेता और पूर्व सांसद प्रवेश वर्मा ने सोशल मीडिया पर लिखा कि चुनावी हिंदू केजरीवाल के अनुसार भगवान राम खाने का इंतजाम करने गए थे और रावण सोने का हिरण बनकर आया। लेकिन सच यह है कि सोने का हिरण का रूप राक्षस मारीच ने लिया था और सीता माता ने प्रभु श्रीराम से हिरण लाने को कहा था, लक्ष्मण से नहीं।

    धर्म का अपमान करने की कोशिश

    दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि जिस प्रकार से रामायण की गलत व्याख्या और हमारे धर्म का अपमान करने की कोशिश अरविंद केजरीवाल द्वारा की गई ये पहली बार नहीं है। ये अधर्मी लोग हैं। कल इन्होंने कहा है कि राक्षस सोने का हिरण बनकर आया था। ये अभी तक शीशमहल के गोल्ड प्लेटलेट सोने से बाहर नहीं आए हैं। आज हम यहां क्षमा मांगने आए हैं कि रामायण की गलत व्याख्या हुई है और हम आज उपवास करेंगे।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments