भारत और इंग्लैंड की टीम के बीच 22 जनवरी से कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान पर पहला T20 मुकाबला खेला जाना है। पांच मैचों की यह T20 सीरीज है और यह पहला मुकाबला खेला जाएगा। और इस पहले मुकाबले में भारतीय टीम के लिए लंबे अरसे बाद मोहम्मद शमी भी वापसी कर रहे हैं। मोहम्मद शमी ने आखिरी बार भारत के लिए 2023 के वनडे विश्व कप में मुकाबला खेला था उसके बाद से मोहम्मद शमी चोटिल थे और रिहैब कर रहे थे।
मोहम्मद शमी ने वापसी के बाद जमकर की गेंदबाजी
भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने अभ्यास सत्र के दौरान अच्छी गेंदबाजी की। गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल के साथ वो बातचीत करते भी दिखाई दिए और मोर्कल उनको कुछ टिप्स देते भी नजर आए। इसके अलावा जो देखने लायक बात थी वह यह थी कि मोहम्मद शमी अपने घुटने पर नी कैप लगाकर गेंदबाजी कर रहे थे। ऐसे में उम्मीद करते हैं कि मोहम्मद शमी को दोबारा से इंजरी ना हो और वह पहले T20 मुकाबले में खेलते हुए दिखाई दे।