महाकुंभ पर भाजपा सांसद रवि किशन ने कहा, विपक्षियों को भी आना चाहिए और स्नान करना चाहिए। राहुल और प्रियंका गांधी को भी आना चाहिए। इतना साफ जल तो 75 साल में नहीं था, जितना अभी है। मोदी ऐसी स्वच्छता ले आए कि गंगाजी भी आशीर्वाद दे रही हैं। उनको मां गंगे ने बुलाया था और उन्होंने सार्थक कर दिया।
राहुल और प्रियंका भी करें महाकुंभ में स्नान.. गंगा के स्वच्छ जल पर यह बोले रवि किशन
RELATED ARTICLES