More
    HomeHindi NewsEntertainment44वें दिन भी पुष्पा 2 की दहाड़ जारी.. गेम चेंजर की हवा...

    44वें दिन भी पुष्पा 2 की दहाड़ जारी.. गेम चेंजर की हवा निकली, फतेह की नैया डूबी

    अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 ने एक बार फिर से धमाल मचाना शुरू कर दिया है। फिल्म को रिलीज हुए 44 दिन बीत चुके हैं लेकिन इसकी कमाई अब भी चौंका रही है। शुक्रवार को नेशनल सिनेमा लवर्स डे पर जहां इमरजेंसी और आजाद जैसी दो फिल्में रिलीज हुईं, वहीं 20 मिनट के नए फुटेज के साथ पुष्पा टू द रूल रीलोडेड वर्जन भी जारी हो गया है। दिलचस्प बात यह है कि सुकुमार की इस ट्रिक से फिल्म की फिल्म को जबर्दस्त फायदा हुआ है। वहीं रामचरण की गेम चेंजर की आठवें दिन हवा निकल चुकी है। इसकी कमाई फिर से गिर गई है। वहीं सोनी सूट की फतेह की नैया तो डूबती नजर आ रही है।

    आखिर दौर में भी लगाया दम

    पुष्पा 2 अब अपने आखिरी दौर में है लेकिन इसकी कमाई रुकने का नाम नहीं ले रही है। फिल्म का बजट 500 करोड़ है लेकिन इसने अब तक अपने बजट से 145 प्रतिशत अधिक कमाई कर ली है। 44वें दिन फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 1225.7 करोड़ कमाए हैं। इसमें सबसे अधिक 806.5 करोड़ की कमाई हिंदी वर्जन से हुई है। बात करें 44वें दिन की तो पुष्पा ने रीलोडेड संस्करण के सहारे एक बार फिर से एक करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन कर लिया है। शुक्रवार को सिनेमा नेशनल सिनेमा लवर्स डे का भी इसको फायदा हुआ है। फिल्म अब तक पूरी दुनिया में 1732 करोड़ की कमाई कर चुकी है। दूसरे नंबर पर बाहुबली 2 है जिसने 1788.60 करोड़ की कमाई की है। पहले नंबर पर दंगल है जिसने 2017 करोड़ रुपये कमाए हैं।

    गेम चेंजर ओर फतेह के यह हैं हाल

    गेम चेंजर की बात करें तो इसने अब तक महज़ 120.30 करोड़ की कमाई की है, जबकी इसका बजट 500 करोड़ है। दुनिया भर में यह फिल्म 175 करोड़ कमा चुकी है। वहीं फ़तेह की बात करें तो इसकी कमाई लगातार घट रही है। 25 करोड़ की लागत से बनी इस फिल्म ने अब तक सिर्फ 11.35 करोड़ का बिजनेस किया है। खास बात यह है कि सोनी सूद ही फिल्म के निर्देशक और निर्माता हैं।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments