More
    HomeHindi Newsअखिलेश बोले फर्जी हैं महाकुंभ के आंकड़े.. राज्यपाल शिव प्रकाश शुक्ला का...

    अखिलेश बोले फर्जी हैं महाकुंभ के आंकड़े.. राज्यपाल शिव प्रकाश शुक्ला का जवाब-पापी ही रहोगे

    महाकुंभ के आंकड़ों को लेकर अखिलेश यादव का बयान इन दिनों चर्चाओं में है। उन्होंने कहा कि सरकार फर्जी आंकड़े पेश कर रही है। इस पर भाजपा हमलावर है और उन्हें कठघरे में खड़ा किया है। अब उनके बयान पर हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रकाश शुक्ला की प्रतिक्रिया आई है। उन्होंने कहा कि संसद के अंदर और संसद के बाहर लोग चीन की गणना को सही मान लेते हैं और हिन्दुस्तान में जब गणना होती है तो उन्हें लगता है कि गलत दिखाया जा रहा है। जो लोग ऐसे बयान देते हैं, ऐसे लोग पाप धोने के लिए महाकुंभ जा रहे हैं। ये लोग महाकुंभ जाकर पाप से मुक्त हो जाएंगे लेकिन वे लोग पापी रहेंगे।

    रवि किशन ने भी कसा तंज

    भाजपा सांसद व अभिनेता रवि किशन ने गंगा में डुबकी लगाई। उन्होंने स्नान के बाद पूजा अर्चना की और फिर नाव पर बैठकर सैर भी की। इस दौरान उन्होंने सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि अखिलेश यादव को महाकुंभ में स्नान करना चाहिए, जिससे उन्हें सनातन संस्कृति की बेहतर समझ मिल सके।

    सरकार का हर आंकड़ा फर्जी-अखिलेश

    अखिलेश यादव ने महाकुंभ की भीड़ के सवाल पर कहा कि सरकार का हर आंकड़ा फर्जी है। कुछ ट्रेनें खाली जा रही हैं। गौरतलब है कि 11 से 16 जनवरी के बीच मात्र छह दिनों के अंदर अब तक 7 करोड़ से ज्यादा लोगों ने संगम व अन्य घाटों पर पुण्य की डुबकी लगा ली। इस बार महाकुंभ में 45 करोड़ से ज्यादा लोग पुण्य की डुबकी लगाएंगे। महाकुंभ के पहले दिन पौष पूर्णिमा स्नान पर्व पर 1.70 करोड़ लोगों ने स्नान कर कीर्तिमान बनाया। मकर संक्रांति अमृत स्नान के अवसर पर 3.50 करोड़ लोगों ने संगम में डुबकी लगाई। महाकुंभ के पहले दो दिनों में 5.20 करोड़ से ज्यादा लोगों ने आस्था की डुबकी लगाई।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments