आप ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जो किसी लाइबे्ररी का लग रहा है। वीडियो में दिखाया गया है कि कुछ किताबें अचीवमेंट्स ऑफ बीजेपी इन दिल्ली.. रखी हुई हैं। इनमें से एक किताब को एक पाठक तेजी से पलटता दिखता है, लेकिन यह कोरी किताब रहती है। इसके बाद उक्त पाठक एक और किताब के पन्ने तेजी से पलटता है, लेकिन यह किताब भी कोरी ही रहती है। आप ने इस बहाने बीजेपी पर तंज कसा है जिसमें उसका आशय यह दिखाई दे रहा है कि बीजेपी ने अचीवमेंट्स के नाम पर दिल्ली को कुछ नहीं दिया, बल्कि उसके वादे कोरे और हवा-हवाई हैं। इस किताब में दिल्ली भाजपा के कई बड़े नेताओं की तस्वीरें प्रकाशित हुई हैं।
प्रचार में आप के अलग-अलग तरीके
आम आदमी पार्टी प्रचार के लिए कई तरह के तरीके अपना रही है। ऐसे कई वीडियो बनाए जा रहे हैं जो कि फिल्मों से प्रेरित हैं। कुछ ऐसा ही तरीका किताब के बहाने अपनाया गया है। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि यह वीडियो किस तरह बनाया गया है। यह भी हो सकता है कि इसमें तकनीक का प्रयोग किया गया है और इन किताबों को खाली दिखाया गया है। बहरहाल आप, बीजेपी और कांग्रेस एक-दूसरे पर हमलावर हैं, क्योंकि इन तीनों दलों के लिए अभी नहीं तो कभी नहीं या कहें कि करो या मरो की स्थिति है। आप चौथी बार सत्ता हासिल करना चाहती है तो भाजपा 27 साल बाद दिल्ली की सल्तनत हासिल करना चाहती है। कांग्रेस भी 12 वर्ष का वनवास खत्म करना चाहती है।