More
    HomeHindi Newsचैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम का इस दिन होगा ऐलान, सामने...

    चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम का इस दिन होगा ऐलान, सामने आया बड़ा अपडेट

    अगले महीने से शुरू होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारतीय टीम का ऐलान कब होगा इसको लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल चैंपियंस ट्रॉफी के लिए कल टीम इंडिया का ऐलान हो सकता है और खुद चीफ सेलेक्टर अजीत आगरकर प्रेस कांफ्रेंस करने भी मौजूद रहेंगे। इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भी कल ही टीम इंडिया का ऐलान हो सकता है।

    चीफ सिलेक्टर अजीत आगरकर करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस

    भारतीय टीम का चैंपियंस ट्रॉफी के लिए कल ऐलान हो सकता है। और खबर यह आ रही है कि चीफ सिलेक्टर अजीत आगरकर खुद प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। अब इसमें कप्तान रोहित शर्मा मौजूद रहेंगे या नहीं इस पर अभी सवाल है। क्योंकि इस वक्त रोहित शर्मा मुंबई में ही मौजूद है और लगातार अभ्यास कर रहे हैं। चैंपियंस ट्रॉफी की इस टीम में बदलाव की गुंजाइश फिलहाल बेहद कम दिखाई दे रही है ऐसे में यह देखना होगा कि किन खिलाड़ियों को टीम में जगह मिलती है।

    इसके अलावा अगर सोशल मीडिया में भी देखा जाए तो करुण नायर को लेकर लगातार यह सवाल हो रहे हैं कि चैंपियंस ट्रॉफी की टीम में करुण नायर को जगह मिलनी चाहिए। अब क्या चयनकर्ता करुण नायर को टीम में जगह देते हैं या फिर लगभग वही टीम हो सकती है जो श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे श्रृंखला में खेलती हुई दिखाई दी थी।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments