Monday, July 1, 2024
HomeHindi NewsBusiness9 रूपये के इस शेयर ने किया कमाल,निवेशकों को दिया 2500% का...

9 रूपये के इस शेयर ने किया कमाल,निवेशकों को दिया 2500% का रिटर्न

शेयर बाजार में हर रोज हलचल देखने को मिलती है। बाजार के शुरू होते ही शेयरों का उतार चढ़ाव देखने मिलने लगता है। वहीँ अब अनिल अम्बानी की रिलायंस इंफ्रा के शेयर ने 4 साल की अवधि में निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है।

2500% का रिटर्न

साल 2020 के मार्च महीने में इस शेयर की कीमत 9 रुपये के स्तर पर थी। यह वो दौर था जब कोरोना की वजह से लॉकडाउन था और शेयर बाजार में हाहाकार मचा हुआ था। इंफ्रा सेक्टर की कंपनी होने की वजह से रिलायंस इंफ्रा पर भी लॉकडाउन का असर पड़ा था। इसके बाद शेयर ने रिकवरी के ट्रैक पर धीरे-धीरे 200 रुपये के स्तर को पार कर लिया। इसी साल 9 जनवरी को शेयर ने 248 रुपये के स्तर को टच किया। यह 52 हफ्ते का हाई है। इस तरह, निवेशकों को 2500 फीसदी का रिटर्न मिल चुका है। वर्तमान में शेयर की कीमत 213 रुपये पर है।

दिसंबर तिमाही के नतीजे किये जारी

अनिल अंबानी की रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड ने दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। इस तिमाही में कंपनी का नेट लॉस बढ़ गया है। कंपनी ने बताया कि अधिक खर्चा के कारण दिसंबर तिमाही में नेट लॉस बढ़कर 421.17 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले की इसी अवधि में 267.46 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। हालांकि, कंपनी की कुल आय एक साल पहले की समान अवधि के 4,224.64 करोड़ रुपये से बढ़कर 4,717.09 करोड़ रुपये हो गई। तिमाही में कंपनी का खर्च बढ़कर 5,068.71 करोड़ रुपये हो गया।

(नोट – शेयर बाजार में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट से जरूर सलाह लें। )

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments