विदर्भ और महाराष्ट्र की टीम के बीच विजय हजारे ट्रॉफी का सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में विदर्भ की टीम ने 69 रनों से जीत दर्ज करते हुए विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल में प्रवेश कर लिया है और इसमें अहम योगदान करुण नायर का है। क्योंकि आज भी करुण नायर ने सिर्फ 44 गेंद में 88 रनों की शानदार पारी खेल डाली।
विजय हजारे ट्रॉफी में 752 की औसत से रन बना रहे हैं करुण नायर
करुण नायर ने विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 टूर्नामेंट में शानदार बल्लेबाजी करते हुए सेमीफाइनल मुकाबले तक 752 की औसत से रन बनाए हैं। गुरुवार को 50 ओवर के टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में, करुण ने सिर्फ 44 गेंदों पर 88 रनों की पारी खेली और इस तूफानी पारी के चलते ही विदर्भ ने वडोदरा के कोटांबी स्टेडियम में 50 ओवरों में 3 विकेट पर 380 रन का पहाड़नुमा स्कोर बनाया।
करुण नायर ने अपनी पारी में पांच छक्के और नौ चौके लगाए, जिससे विदर्भ ने अपना स्कोर 350 के पार पहुंचाया। विदर्भ की अगुआई कर रहे कर्नाटक के बल्लेबाज 48वें ओवर की शुरुआत में 51 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे लेकिन अपनी आखिरी 13 गेंदों पर नायर ने अपनी फिनिशिंग पावर का प्रदर्शन करते हुए 37 रन बना दिए। इस पारी को मिलाकर करुण नायर ने विजय हजारे ट्रॉफी में सात पारियों में 752 रन बनाए हैं और उनका औसत भी इतना ही है।