More
    HomeHindi NewsDelhi Newsअयोध्या की चंदन की खुशबू से सुगंधित डाक टिकट की भेंट.. सीएम...

    अयोध्या की चंदन की खुशबू से सुगंधित डाक टिकट की भेंट.. सीएम मनोहर लाल ने कही ये बात

    हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल को प्रदेश के मुख्य पोस्टमास्टर जनरल कर्नल एसएफएच रिज़वी ने श्री राम मन्दिर, अयोध्या की चन्दन की खुशबू से सुगंधित एवं गोल्ड फॉयल प्रिंटेड डाक टिकट भेंट की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राममंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले 18 जनवरी 2024 को अयोध्या में इस डाक टिकट को जारी किया था। मुख्यमंत्री ने कहा कि राम मंदिर सनातन संस्कृति की आस्था का केंद्र बिंदु हैं जो समस्त समाज को एक साथ जोडक़र आगे बढऩे की प्रेरणा देता है। उन्होंने कहा कि प्रभु श्री राम मंदिर पर आधारित ये डाक टिकट आम जनमानस और आने वाली पीढिय़ों को संस्कृति की जड़ों तक फिर से जोडऩे का कार्य करेगी।

    16 को कई सौगातें देंगे पीएम मोदी
    नई दिल्ली में मीडिया कर्मियों से बातचीत में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 फरवरी को रेवाड़ी में एम्स के साथ-साथ अन्य परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे। इस संबंध में सरकार द्वारा इन परियोजनाओं की जानकारी केन्द्र सरकार को भेजी गई है। उन्होंने कहा कि इसी दिन विकसित भारत-विकसित हरियाणा की थीम से प्रधानमंत्री का संबोधन होगा। इस संबंध में योजना बनाई जा रही है कि प्रधानमंत्री का भाषण प्रदेशवासी ऑनलाइन सुन सकें। उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं व हरियाणा की जनता से कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments