महाकुंभ मेले का आज चौथा दिन है, लेकिन जिस तरह से यहां श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है, उसे देखते हुए कई रिकॉर्ड टूट सकते हैं। योगी सरकार ने महाकुंभ मेले में टेंट सिटी का निर्माण कराया था, ताकि श्रद्धालु यहां पर रह सकें। अब आलम यह है कि टेंट सिटी यानि महाकुंभ ग्राम हाउसफुल चल रहा है। अगर आप अभी टेंट सिटी बुक करते हैं तो एक हफ्ते तक इसके मिलने के आसार नहीं हैं। यानि कि 23 जनवरी तक टेंट सिटी हाउसफुल है। प्रमुख स्नान के दिनों में भी लंबी वेटिंग चल रही है। आपको बता दें कि आईआरसीटीसी के माध्यम से टेंट सिटी की बुकिंग होती है।
अमृत स्नान के दिन जगह मिलना मुश्किल
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भीड़ इस कदर है कि महंगे किराए पर मिलने वाली टेंट भी वेटिंग में आ गए हैं। कुछ समय तक यह टेंट आसानी से बुक हो रहे थे, लेकिन अब ट्रेनों की तरह इनमें वेटिंग की स्थिति आ गई है। लगभग सभी अमृत स्नान वाले दिनों में इसकी बुकिंग हो पाना मुश्किल बताया जा रहा है।
किराया जानकर उड़ जाएंगे होश
श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मेला क्षेत्र में 100 से अधिक डीलक्स और विला टेंट बनाए गए हैं। इसमें श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सभी इंतजाम किए गए हैं। इसका नाम महाकुंभ ग्राम दिया गया है, जो मेला क्षेत्र के सेक्टर 25 अरैल रोड नैनी प्रयागराज में है। इसमें दो तरह की कमरे बनाए गए हैं-एक डीलक्स और दूसरा विला है। अगर दो व्यक्ति सुपर डीलक्स बुक करते हैं तो उन्हें 16200 और विला बुक करते हैं तो एक दिन में के लिए 20000 हजार रुपए तक देने होंगे। अगर साथ में 6 और 11 साल से कम उम्र का बच्चा है तो उसका कोई शुल्क नहीं लगेगा।