कर्नाटक में क्या फिर कोई सियासी नाटक होने वाला है। यह बात इसलिए उठ रही है क्योंकि यहां कांग्रेस की जीडीएस पर नजर है। हालांकि कांग्रेस यहां पर पूर्ण बहुमत से है लेकिन फिर भी सीएम सिद्धारमैया और डिप्टी कमांडर के शिवकुमार के बीच खींचतान चल रही है। चर्चा यह है कि डीके शिवकुमार अब जीडीएस के 11 विधायकों को कांग्रेस में शामिल करने वाले हैं। अगर ऐसा हुआ तो कर्नाटक में कांग्रेस और मजबूत हो जाएगी और डीके का सीएम की कुर्सी पर दावा मजबूत होगा। वैसे भी सीएम सिद्धारमैया मुदा घोटाले में फंस गए हैं। ऐसे में हो सकता है कि आने वाले समय में डीके अपनी महत्वाकांक्षा पूरी कर लें।
कांग्रेस की इस विधायक ने किया दावा
कांग्रेस विधायक शिवगंगा बसवराज ने कहा कि जीडीएस के 11 विधायक कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं। डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार पार्टी संगठन के लिए सभी को एक साथ ला रहे हैं। यह दूसरों के लिए संभव नहीं है। शिवकुमार संगठन के लिए काम करते हैं। दरअसल बसवराज को डीके शिवाकुमार का समर्थक माना जाता है। उनके इस दावे पर जीडीएस का कहना है कि कांग्रेस सपने देख रही है जो कभी पूरा नहीं होगा। एचडी देवगौड़ा के साथ पार्टी के समर्थक और लाखों कार्यकर्ता खड़े हैं और उन्हें खत्म करना संभव नहीं है।
विपक्ष के पास 84 विधायक
आपको बता दें कि कर्नाटक विधानसभा की 224 सीटों में से कांग्रेस के पास 144 विधायक हैं। विपक्ष में बैठी बीजेपी के पास 66 और जीडीएस के पास 18 विधायक हैं।