उत्तर प्रदेश के प्रयागराज महाकुंभ 2025 और मकर संक्रांति के अवसर पर त्रिवेणी संगम पर अमृत स्नान करने के लिए श्रद्धालु और विभिन्न अखाड़ों के साधु एकत्रित हुए। त्रिवेणी संगम पर महाकुंभ के पहले अमृत स्नान के साथ महानिर्वाणी पंचायती अखाड़े के साधुओं ने पवित्र स्नान किया। इसी के साथ सभी श्रद्धालुओं ने भी संगम में डुबकी लगाकर पुण्य लाभ अर्जित किया। मकर संक्रांति होने के कारण बड़ी संख्या में श्रद्धालु प्रयागराज पहुंचे और इस सबसे बड़े धार्मिक समागम का साक्षी बने।
40 मिनट का समय दिया गया
अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रवींद्र पुरी ने बताया कि सभी अखाड़ों को अमृत स्नान के लिए 40 मिनट का समय दिया गया है। और सभी अखाड़े एक के बाद एक पवित्र डुबकी लगाएंगे। उन्होंने कहा कि बहुत ही दिव्य और स्वच्छ कुंभ है। वहीं महामंडलेश्वर महानिर्वाणी अखाड़ा के महाराज स्वामी चिदंबरानंद सरस्वती ने कहा कि बहुत दिव्यता का अनुभव हो रहा है। चारों तरफ उत्साह और हर्षोल्लास है। यह अद्भुत दृश्य है। अपेक्षा से अधिक भीड़ यहां उपस्थित है। लेकिन जितने कम समय में योगी सरकार ने जो अत्यधिक सुविधाओं से युक्त, संपन्न और सुरक्षित कुंभ की व्यवस्था की है वो सराहनीय है।
अखाड़ा मार्ग पर पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया
मकर संक्रांति के पहले अमृत स्नान के दिन एसएस कुंभ मेला राजेश द्विवेदी ने कहा कि सभी अखाड़े अमृत स्नान के लिए आगे बढ़ रहे हैं। स्नान क्षेत्र की ओर जाने वाले अखाड़ा मार्ग पर पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस, घुड़सवार पुलिस और अर्धसैनिक बल अखाड़ों के साथ चल रहे हैं।