More
    HomeHindi Newsअब तक 1 करोड़ श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई.. संगम क्षेत्र में दिखा...

    अब तक 1 करोड़ श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई.. संगम क्षेत्र में दिखा जनसागर

    प्रयागराज में भारी संख्या में श्रद्धालु त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगा रहे हैं। आज 13 जनवरी – पौष पूर्णिमा के साथ 45 दिवसीय महाकुंभ 2025 की शुरुआत हो गई है। उत्तर प्रदेश के DGP प्रशांत कुमार ने कहा कि महाकुंभ 2025 का जो प्रथम स्नान है वो सुबह ब्रह्म मुहूर्त से शुरू हो चुका है और अभी तक लगभग 1 करोड़ श्रद्धालुओं ने संगम क्षेत्र में स्नान किया है। हमने सभी चीजों की व्यवस्था की। संगम में अभी भी भीड़ जारी है। सभी तकनीकों का उपयोग किया गया है, जिनमें से कई तकनीकें नई है। इन चीजों के कारण आम जनता को काफी सहूलियत मिली है।
    उन्होंने कहा कि प्रयागराज क्षेत्र में या पूरे प्रदेश में कहीं भी कोई अप्रिय घटना घटने की सूचना नहीं मिली है। सभी विभागों के समन्वय से कार्रवाई हो रही है। जो मार्ग प्रयागराज की ओर जा रहे हैं वहां पर कोई ट्रैफिक या व्यवधान नहीं हैं।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments