दिल्ली में प्यारी दीदी योजना के बाद अब कांग्रेस ने युवा उड़ान योजना पेश की है। दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने कहा कि पिछले 10 सालों में जिस तरह से दिल्ली की हालत हुई है। दिल्ली के युवाओं को सही दिशा में ले जाना हमारा कर्तव्य है। इसके तहत हमने आज युवा उड़ान योजना की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि इसके जरिए हम सभी शिक्षित बेरोजगारों को किसी कंपनी में समायोजित करने का प्रयास करेंगे और जिनके लिए ऐसा नहीं हो पाया, उन्हें एक साल तक 8,500 रुपये प्रति माह की मदद की जाएगी। यादव ने कहा कि हमने बहुत सोझ-समझकर युवा उड़ान योजना पेश की है। ये योजना उन शिक्षित युवाओं के लिए है, जो बेरोजगारी की मार झेल रहे हैं, क्योंकि आज दिल्ली में नशाखोरी बहुत बड़ी समस्या है। हम युवा उड़ान योजना के जरिए युवाओं को एक दिशा देना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार की कोशिश रहेगी कि युवाओं का स्किल डेवलपमेंट भी हो, ताकि स्किल के मुताबिक उन्हें रोजगार मिल सके।
आज दिल्ली में टकराव की स्थिति
कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा कि आज हमने नौजवानों के लिए एक नई योजना को जनता के सामने रखा है। दिल्ली प्रदेश में जो शिक्षित युवक युवतियां रहते हैं और जिन्हें रोजगार नहीं मिल पा रहा है, उनकी मदद करने के लिए हम उनको 8,500 रुपये प्रति माह 1 वर्ष तक ट्रेनिंग के लिए देंगे ताकि वे अपनी गुणवत्ता को बढ़ा सकें और एक साल बाद अपने पैरों पर खड़े हों। उन्होंने कहा कि आज दिल्ली में टकराव की स्थिति पैदा हो गई है। दिल्ली में पहले शीला दीक्षित की सरकार थी और केंद्र में भाजपा की सरकार थी, तब भी कोई झगड़ा नहीं होता था। सारे काम आराम से होते थे।