More
    HomeHindi Newsतालिबान और पाकिस्तान में टकराव बढ़ा.. पाक सेना ने रात में दागे...

    तालिबान और पाकिस्तान में टकराव बढ़ा.. पाक सेना ने रात में दागे राकेट

    पाकिस्तान और अफगानिस्तान की टकराहट कम होते नहीं दिख रही है। सेना ने एक बार फिर से कायरता दिखाते हुए रात के अंधेरे में अफगानिस्तान के अंदर रॉकेट से हमला किया है। अफगान मीडिया की मानें तो रात को करीब डेढ़ बजे कुनार प्रांत के सरकानों जिले के नवापास इलाके में रॉकेट हमला किया गया है। हमले में 10 पशु मारे गए और बड़ी तादाद में लोगों को घर छोडक़र भागना पड़ा है। अफगान तालिबान ने पाकिस्तानी हमले का करारा जवाब दिया है। इस हमले में पाकिस्तान को काफी नुकसान हुआ है। अफगान पाकिस्तान सीमा से सटे इलाके में पाकिस्तानी सेना ने हेलिकॉप्टर से भी गोलीबारी की है। इस इलाके में हाल ही में तालिबान के सहयोगी टीटीपी आतंकियों ने एक सैन्य चौकी पर कब्जे पर कब्जा कर लिया था। इसके बाद से दोनों ही तरफ से लगातार हिंसा का दौर लगातार जारी है।

    पाकिस्तानी परमाणु इंजीनियरों का अपहरण

    पाकिस्तान की सेना ने दावा किया कि उसने जानबूझकर सीमा से लगती कुछ चौकियों को खाली किया है। वहीं टीटीपी ने एक वीडियो जारी करके दिखाया था कि उसने पाकिस्तानी सेना के अड्डे पर कब्जा कर लिया है। पाकिस्तानी झंडे को हटाकर तालिबानी झंडा भी लगा दिया था। यह पूरा तनाव उस समय बढ़ा जब टीटीपी ने करीब 20 पाकिस्तानी सैनिकों को मार डाला। जवाब में पाकिस्तानी सेना ने अफगानिस्तान में हवाई हमला कर 50 लोगों को मार दिया। पाकिस्तान का दावा है कि ये टीटीपी के लोग थे, वहीं अफगानिस्तान का कहना था कि ये सामान्य नागरिक थे। तालिबान ने भी 18 पाकिस्तानी सैनिकों को मारने का दावा किया। टीटीपी के आतंकियों ने खैबर प्रांत में ही पाकिस्तान के 18 परमाणु वैज्ञानिकों के अपहरण का दावा किया है। यह भी दावा किया जा रहा है कि इन आतंकियों ने यूरेनियम की लूट भी की है। परमाणु इंजीनियरों ने पाकिस्तान सरकार से रिहाई की गुहार लगाई है। टीटीपी ने मांग रखी है कि पाकिस्तानी सेना उनके खिलाफ शुरू किए गए सैन्य अभियान को बंद करे।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments