भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी में प्रदर्शन उनके स्तर के मुताबिक नहीं रहा। ऋषभ पंत 5 टेस्ट मैचों में कुल मिलाकर सिर्फ एक अर्धशतक ही जड़ सके। इस पूरी सीरीज में ऋषभ पंत पूरी तरह से फ्लॉप रहे। और अब उनकी बल्लेबाजी को लेकर भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन ने बड़ा बयान दिया है और एक तरह से बड़ी चुनौती भी सोशल मीडिया पर दे डाली है।
मुझे यह बता दे की पेंट का डिफेंस अच्छा नहीं है
मुझेकोई वो क्लिप दिखा दे जिसमे पंत डिफेंस करते हुए आउट हुए हो: रविचंद्रन अश्विन
दरअसलीस पूरी बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी के दौरान यह देखा गया कि ऋषभ पंत अपने डिफेंस पर उतना खास भरोसा करते हुए दिखाई नहीं दिए और पीछे की तरफ शॉट खेलते हुए दिखाई दिए। और अब रविचंद्रन अश्विन ने यह कहा है कि कोई मुझे वह क्लिप दिखा दे जिसमें ऋषभ पंत डिफेंस करते हुए आउट हुए हो। मैंने उन्हें नेट पर काफी ज्यादा गेंदबाजी की है और आज तक ना तो वह आउट हुए हैं ना ही उनके बल्ले से कोई किनारा लगा है और ना ही वह एलबीडब्ल्यू हुए हैं।
रविचंद्रन अश्विन ने कहा है कि अगर किसी ने मुझे वह क्लिप दिखा दिया तो मैं अपना नाम बदल दूंगा एक तरह से उन्होंने सोशल मीडिया पर खुलेआम चुनौती दे डाली है रविचंद्रन अश्विन वह खिलाड़ी है जिन्होंने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में ब्रिस्बेन टेस्ट मैच में रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया था