More
    HomeHindi Newsइंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में इतिहास रच सकते हैं विराट कोहली

    इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में इतिहास रच सकते हैं विराट कोहली

    भारत और इंग्लैंड की टीम के बीच 6 फरवरी से 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है। पहला मुकाबला नागपुर के जामठा स्टेडियम में खेला जाएगा। और इस सीरीज में भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली भी खेलेंगे। क्योंकि इस सीरीज के बाद भारत को चैंपियंस ट्रॉफी खेलनी है और विराट कोहली के पास तैयारी करने का यह बेहतर अवसर रहेगा।

    लेकिन इस वनडे सीरीज के दौरान तैयारी के साथ-साथ विराट कोहली एक बड़ा रिकॉर्ड भी बना सकते हैं। और वनडे क्रिकेट में विराट कोहली के पास 14000 रन पूरे करने का मौका रहेगा। और ऐसा करने वाले विराट कोहली भारत के दूसरे खिलाड़ी बन सकते हैं।

    14000 रन पूरे करने के लिए विराट को चाहिए सिर्फ इतने रन

    भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली अगर इस सीरीज में 94 रन बना लेते हैं तो भारत के दूसरे औऱ दुनिया के तीसरे क्रिकेटर बन जाएंगे, जिसने वनडे में 14000 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं। अभी तक सचिन तेंदुलकर 18426 और कुमार संगाकारा 14234 ही यह कारनामा कर पाए हैं। और विराट कोहली जिस तरह के प्लेयर हैं इस सीरीज में वह यह कारनामा कर भी सकते हैं क्योंकि वनडे क्रिकेट में विराट कोहली के पास रन बनाने का तरीका है।  

    विराट कोहली हाल में अपने बल्ले से कुछ भी कमाल नहीं कर सके हैं। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में विराट कोहली के बल्ले से सिर्फ 190 रन ही निकल सके थे और इसमें एक शतक भी शामिल था। विराट कोहली के लिए बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी एक साधारण सीरीज रही। अब वनडे में उनसे कमबैक की उम्मीद फैंस लगाकर बैठे हुए हैं।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments