चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया का ऐलान होना बाकी है। लेकिन भारतीय टीम से बाहर चल रहे स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को लेकर एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। आपको बता दें कि श्रेयस अय्यर की चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया में वापसी हो सकती है। फिलहाल श्रेयस अय्यर टीम से बाहर चल रहे हैं लेकिन घरेलू क्रिकेट में वह लगातार रन बना रहे हैं यही वजह है कि उनकी वापसी पर लगातार विचार किया जा रहा है और चैंपियन ट्रॉफी के लिए उनकी वापसी हो सकती है।
2023 के विश्व कप में अय्यर ने रनों का लगाया था अंबार
श्रेयस अय्यर की बात की जाए तो 2023 के विश्व कप में श्रेयस अय्यर ने अपने बल्ले से काफी ज्यादा रन बनाए थे और हर अहम मौके पर उन्होंने शानदार पारियां खेली थी। लेकिन उसके बाद श्रेयस अय्यर को एक-एक फॉर्मेट करके हर जगह से बाहर किया जाने लगा। और आज की तारीख में श्रेयस अय्यर भारत के किसी भी फॉर्मेट की टीम में शामिल नहीं है और घरेलू क्रिकेट खेल रहे हैं। लेकिन अब श्रेयस अय्यर की भारतीय टीम में वापसी होने वाली है।
श्रेयस अय्यर की बात की जाए तो फिलहाल श्रेयस अय्यर को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट भी दिया नहीं गया है। यानी श्रेयस अय्यर इस वक्त भारतीय टीम के केंद्रीय अनुबंध से बाहर चल रहे हैं। अब अगर उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी की टीम में शामिल किया जाता है तो उनके पास एक शानदार मौका रहेगा कि शानदार प्रदर्शन करके सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में वापस अपनी जगह बनाएं।