More
    HomeHindi NewsEntertainmentपुष्पा 2 में जोड़ा गया 20 मिनट का बोनस फुटेज.. मेकर्स का...

    पुष्पा 2 में जोड़ा गया 20 मिनट का बोनस फुटेज.. मेकर्स का यह है इरादा

    अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 : द रूल रिलीज के 5वें हफ्ते में पहुंच चुकी है। धमाकेदार एक्शन, ब्लॉकबस्टर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़ चुकी है। दावा है कि यह फिल्म दुनियाभर में 1800 करोड़ रुपए की कमाई का आंकड़ा पार कर चुकी है। ऐसे में निर्देशक सुकुमार ने एक और बड़ा ऐलान कर दिया है। उन्होंने बताया कि फिल्म में 20 मिनट का बोनस फुटेज जोड़ा जाएगा। 11 जनवरी से सिनेमाघर में रीलोडेड वर्जन फिल्म से जोड़ा जाएगा। दरअसल फिल्म दुनियाभर में धमाल मचा रही है, लेकिन अब पांचवें सप्ताह में इसकी कमाई थोड़ी कम हो रही है। ऐसे में मेकर्स चाहते हैं कि फिल्म के प्रति दर्शकों की जिज्ञासा बनी रहे और वह इसे सिनेमाघर में देखने के लिए आएं।

    कई बड़ी फिल्में दे रही हैं दस्तक

    वैसे भी आने वाले समय में कई बड़ी फिल्में रिलीज होने वाली हैं। इसमें सोनू सूद की फतेह, रामचरण की गेम चेंजर समेत अक्षय कुमार की देशभक्ति पर आधारित फिल्म भी रिलीज के लिए तैयार है। ऐसे में पुष्पा 2 की धमक बनाए रखने के लिए निर्देशक ने यह उपाय खोजा ह।ै अब देखना होगा कि फिल्म के 20 मिनट के एक्स्ट्रा फुटेज को देखने के लिए बाद दर्शकों की प्रतिक्रिया क्या होती है। अगर इसमें कुछ अलग से सीन हुए तो यह वाकई दर्शकों के लिए बोनस होंगे।

    पुष्पा 3 : द रैम्पेज का इंतजार

    अल्लू अर्जुन और सुकुमार ने पुष्प के तीसरे पार्ट की घोषणा कर दी है पुष्पा 3 : द रैम्पेज के नाम से बनने वाली फिल्म में अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदा का क्या रोल रहता है, यह तो देखने वाली बात होगी। वैसे जिस तरह फिल्म के आखिरी में बम ब्लास्ट होता है, उससे यह साफ है कि रश्मिका या अल्लू अर्जुन में से किसी की जान चली गई होगी। ऐसे में उसके आने वाले बच्चे की भूमिका, क्या होगी यह देखने वाली बात होगी।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments