भारत और इंग्लैंड की टीम के बीच अगले महीने से 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है। इस वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान आने वाले एक-दो दिन में हो सकता है और इसमें एक बड़ी खबर आ रही है जिसमें यह कहा जा रहा है कि श्रेयस अय्यर जिन्होंने भारतीय टीम के लिए साल 2023 के वनडे विश्व कप में रनों का अंबार लगाया था उनके टीम में वापसी होने वाली है।
सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर चल रहे हैं श्रेयास अय्यर
भारतीय टीम के लिए 2023 विश्व कप में सेमीफाइनल में शतक जड़ने वाले श्रेयस अय्यर फिलहाल भारतीय टीम के केंद्रीय अनुबंध से बाहर चल रहे हैं। श्रेयस अय्यर को किसी भी फॉर्मेट में टीम इंडिया में नहीं खिलाया जा रहा है लेकिन अब उनके लिए एक बड़ी खबर आई है और अब इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज में उनकी वापसी होने वाली है। उनके साथ हार्दिक पांड्या भी टीम में लौटने वाले हैं।
आपको बता दें इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के बाद भारतीय टीम को चैंपियंस ट्रॉफी खेलने दुबई रवाना होना है। जहां भारतीय टीम को बांग्लादेश पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ लीग मुकाबले खेलने हैं। ऐसे में भारतीय टीम के पास इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में तैयारी करने का बेहतरीन मौका है।