भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को सिडनी टेस्ट मैच के दौरान अचानक से बैक स्पासम का सामना करना पड़ा। जसप्रीत बुमराह तीसरे दिन गेंदबाजी करने भी नहीं उतर सके और अब उनकी चोट को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। भारतीय टीम को सिडनी टेस्ट मैच में तो बुमराह की काफी ज्यादा कमी खली। क्योंकि 162 रनों का लक्ष्य भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया की टीम के सामने रखा था और फिर ऑस्ट्रेलिया ने उस लक्ष्य को बड़ी आसानी से हासिल भी कर लिया।
चैंपियंस ट्रॉफी में बुमराह का खेलना लग रहा मुश्किल
आपको बता दें भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का जो बैक स्पासम है वह काफी ज्यादा गंभीर बताई जा रहा है। और यह कहा जा रहा है कि यह चोट जो है वह बैक स्पासम से ज्यादा बड़ी है। ऐसे में बुमराह कब तक फिट हो पाएंगे यह कह पाना फिलहाल तो मुश्किल है। क्योंकि भारतीय टीम को चैंपियंस ट्रॉफी में अपना पहला मुकाबला 20 फरवरी को खेलना है। ऐसे में हो सकता है बुमराह अगर फिट हो जाते हैं तो सीधा आपको 20 तारीख का ही मुकाबला खेलने दिखाई देंगे।