More
    HomeSportsBGT Seriesरोहित और विराट के भविष्य को लेकर हेड कोच गौतम गंभीर ने...

    रोहित और विराट के भविष्य को लेकर हेड कोच गौतम गंभीर ने दिया बड़ा बयान

    भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर पांचवा टेस्ट खेला गया। टेस्ट मैच आखिरकार ढाई दिनों मे खत्म हो गया। भारत ने ऑस्ट्रेलिया की टीम के सामने 162 रनों का लक्ष्य रखा था। जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम में लक्ष्य को चार विकेट खोकर हासिल कर लिया। अब इस हार के बाद भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए. जहां उनसे रोहित शर्मा और विराट कोहली के भविष्य को लेकर सवाल किया गया जिस पर गंभीर ने अपने ही अंदाज में जवाब दिया है।

    रोहित और विराट जो फैसला करेंगे वह टीम के हित में ही होगा: गौतम गंभीर

    गंभीर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि “मैं किसी खिलाड़ी के भविष्य पर बात नहीं कर सकता। ये उनका फैसला है। लेकिन मैं इतना जरूर कहूंगा कि उनके अंदर अभी भी खेल के प्रति जुनून और भूख है। मुझे भरोसा है कि वे भारतीय क्रिकेट को आगे ले जाने के लिए काम करेंगे। और जो भी वे तय करेंगे, वह भारतीय क्रिकेट के लिए सही होगा।

    इस पूरी सीरीज में विराट कोहली और रोहित शर्मा का बल्ला पूरी तरह से खामोश रहा। विराट कोहली ने पूरी सीरीज में 190 रन बनाए तो रोहित शर्मा इस पूरी सीरीज में 3 टेस्ट मैच में सिर्फ 31 रन ही बना सके। ऐसे में अब विराट कोहली और रोहित शर्मा के रिटायरमेंट को लेकर सवाल उठना तो तय थे।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments