More
    HomeHindi NewsEntertainmentएक आदिवासी राजा जिसे हराना था नामुमकिन.. गेम चेंजर के शंकर बना...

    एक आदिवासी राजा जिसे हराना था नामुमकिन.. गेम चेंजर के शंकर बना रहे फिल्म

    साउथ सिनेमा की मशहूर डायरेक्टर शंकर की फिल्म गेम चेंजर 4 दिन बाद यानि 10 जनवरी को रिलीज होने वाली है। फिल्म में राम चरण और कियारा आडवाणी मुख्य रोल में हैं। इस फिल्म से दर्शकों को काफी उम्मीदें हैं। इस बीच शंकर ने अपनी नई फिल्म को लेकर बड़ा ऐलान कर दिया है। उन्होंने पुष्टि की है कि वह इंडियन 3 पर काम कर रहे हैं। इसके साथ ही वे तमिल लेखक सु वेंकटेशन के ऐतिहासिक उपन्यास वीरा युग नायकन वेल पारी पर फिल्म बनाने वाले हैं। यह एक वीर आदिवासी राजा की कहानी है, जिसे हराना लगभग नामुमकिन था। इस राजा को चेर, पांड्य और चोल राजवंश के राजा भी नहीं हरा पाए थे। यह कुछ हद तक बाहुबली की तरह होगी, जिसके कारण शंकर इसे अपना ड्रीम प्रोजेक्ट बता रहे हैं।

    तीन पार्ट में बनेगी फिल्म

    निर्देशक शंकर का कहना है कि वेल पारी उनका ड्रीम प्रोजेक्ट है। इसमें सभी अनछुए पहलुओं को तलाशने का प्रयास किया जाएगा। स्क्रिप्ट का काम पूरा हो चुका है और यह तीन पार्ट में रिलीज होगी। शंकर ने कहा कि यह बहुत बड़ा प्रोजेक्ट है जिसके लिए बहुत बड़े बजट की जरूरत होगी।

    जाने कौन थे परंबू के राजा विल पारी

    यह फिल्म एक वीर आदिवासी राजा के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे मुल्लईक्कु थार कोडुथा पारी के नाम से जाना जाता है। इस वीर राजा ने परंबू पर शासन किया था। कहा जाता है कि तक चेर, चोल और पांड्य राजवंशों ने पारी के जीवन की भीख मांगी। तब इस वीर आदिवासी राजा ने इसके बाद अपनी तलवार से ही अपनी जीवनलीला खत्म कर दी।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments