प्रधानमंत्री मोदी ने दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित ग्रामीण भारत महोत्सव 2025 में कलाकारों से बातचीत की। इस दौरान संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 2014 से ही मैं लगातार हर पल ग्रामीण भारत की सेवा में लगा हूं। गांव के लोगों को गरिमापूर्ण जीवन देना हमारी सरकार की प्राथमिकता है। मोदी ने कहा कि हमारा विजन है भारत के गांव के लोग सशक्त बनें, उन्हें गांव में ही आगे बढऩे के ज्यादा से ज्यादा अवसर मिले। उन्हें पलायन न करना पड़े और गांव के लोगों का जीवन आसान हो। इसलिए हमने गांव-गांव में मूलभूत सुविधाओं की गारंटी का अभियान चलाया है।
किसान कभी खड़ा ही नहीं हो पाता
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि दुनिया में डीएपी के दाम बढ़ रहे हैं, आसमान छू रहे हैं। दुनिया में जो दाम चल रहे हैं, अगर उस हिसाब से हमारे किसान को खरीदना पड़ता तो वे बोझ में ऐसे दब जाते कि किसान कभी खड़ा ही नहीं हो पाता। लेकिन हमने निर्णय किया है कि हम किसान के सिर पर बोझ नहीं आने देंगे और सब्सिडी बढ़ाकर डीएपी के दाम स्थिर रखेंगे। हमारी सरकार की नीयत, नीति और निर्णय ग्रामीण भारत को नई ऊर्जा से भर रहे हैं।
गांव के हर वर्ग के लिए विशेष नीतियां बनाईं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था की मजबूती के लिए बहुत आवश्यक है कि गांव के हर वर्ग के लिए विशेष नीतियां बनाई जाएं। दो-तीन दिन पहले ही कैबिनेट ने पीएम फसल बीमा योजना को एक वर्ष अधिक तक जारी रखने की मंजूरी दे दी है।