More
    HomeSportsBGT Seriesड्रेसिंग रूम की बातें ड्रेसिंग रूम के अंदर ही रहनी चाहिए, पूर्व...

    ड्रेसिंग रूम की बातें ड्रेसिंग रूम के अंदर ही रहनी चाहिए, पूर्व खिलाड़ी ने दिया बड़ा बयान

    भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच 3 जनवरी से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर पांचवा और अंतिम टेस्ट मैच बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी का खेला जाना है। लेकिन इस बड़े मुकाबले से ठीक 2 दिन पहले भारतीय ड्रेसिंग रूम से एक बड़ी खबर निकली है और यह खबर इंडियन एक्सप्रेस में छपी है जिसमें कई सारे सवाल ड्रेसिंग रूम को लेकर उठ गए हैं। लेकिन अब ड्रेसिंग रूम से बाहर आई इस खबर को लेकर इरफान पठान भड़क गए हैं और उन्होंने बड़ा बयान भी दे दिया है।

    ड्रेसिंग रूम की खबर ड्रेसिंग रूम में ही रहनी चाहिए: इरफान पठान

    आपको बता दें इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक देखकर भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ियों को जमकर फटकार लगाई है। जिसमें गंभीर ने कहा है कि अब बहुत हो गया। इसमें यह कहा गया है की टीम के खिलाड़ियों को जो प्लान मिलता है वह उसके उलटा ही खेल रहे हैं। सब अपने इंटरेस्ट में खेलते दिखाई दे रहे हैं और टीम इंटरेस्ट भूल चुके हैं।

    अब इसी खबर को लेकर इरफान पठान ने एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा कि ” जो कुछ भी ड्रेसिंग रूम में होता है वो ड्रेसिंग रूम में ही रहना चाहिए।

    आपको बता दें इरफान पठान ने एक तरह से साफ तौर पर यह इशारा किया है कि ड्रेसिंग रूम की यह बातें आखिरकार कौन लीक करता है? और इतने बड़े टेस्ट मैच से पहले इस तरह की बातें कैसे बाहर आ सकती हैं।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments