अभिनेत्री ममता सोनी ने सार्वजनिक कार्यक्रम में लटके-झटके दिखाए। यह अवसर था गुजरात के सुरेंद्र नगर में एक एक्सपो के उद्घाटन का। यहां उन्होंने स्त्री 2 का गाना आज की रात मजा हुस्न का.. गाने पर लगाए ठुमके। राष्ट्रीय शोक के बीच हुए कार्यक्रम में स्थानीय सांसद और अन्य नेताओं की मौजूदगी पर विवाद खड़ा हो गया है।
7 दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित है
गौरतलब है कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर केंद्र सरकार ने 7 दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित किया है। ऐसे में शासकीय उत्सव या मनोरंजक कार्यक्रम नहीं किए जाते। फिर भी गुजरात में हुए इस कार्यक्रम पर सवाल उठ रहे हैं। अगर कार्यक्रम ही होना था तो सादा कार्यक्रम किया जा सकता था। इस तरह हीरोइन को बुलाकर लटके-झटके दिखाने की आवश्यकता नहीं थी।