More
    HomeHindi Newsक्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने साल 2024 की बेस्ट टेस्ट 11, भारत के...

    क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने साल 2024 की बेस्ट टेस्ट 11, भारत के सिर्फ 2 खिलाड़ी को मिली जगह

    साल 2024 अब खत्म होने को है। आज साल 2024 का आखिरी दिन है और अब साल भर की अगर टेस्ट क्रिकेट की बात की जाए तो यह साल भारतीय क्रिकेट के लिए कुछ खास नहीं रहा। भारतीय टीम अपने घर में न्यूजीलैंड के खिलाफ व्हाइट वॉश हो गई। और अब बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भी भारतीय टीम पिछड़ चुकी है। लेकिन इस बीच क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने साल 2024 की बेस्ट टेस्ट 11 का चुनाव किया है जिसमें भारत के सिर्फ दो खिलाड़ियों को जगह दी है। और उसमें विराट कोहली जैसे बड़े दिग्गज खिलाड़ियों का नाम नहीं है।

    भारत की टीम से सिर्फ बुमराह और जायसवाल को मिली टीम में जगह

    क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय टीम के सिर्फ दो खिलाड़ियों को बेस्ट टेस्ट 11 में जगह दी है। जिसमें सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले जसप्रीत बुमराह शामिल है। और भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल है जिन्होंने जो रूट के बाद इस साल सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाए हैं।

    ओपनिंग जोड़ी के तौर पर भारत के यशस्वी जायसवाल और इंग्लैंड के बैन डकेट को चुना है। इस साल जायसवाल ने 1478 रन और डकेट ने 1149 रन बनाए हैं।  

    मिडल ऑर्डर में इंग्लैंड के जो रूट, न्यूजीलैंड के रचिन रविंद्र, इंग्लैंड के हैरी ब्रूक और श्रीलंका के कामिंदु मेंडिस को चुना है। रूट ने इस साल टेस्ट में सबसे ज्यादा 1556 रन बनाए हैं, वहीं रचिन ने 984 रन, ब्रूक ने 1100 रन और मेंडिस ने 1049 रन बनाए। 

    विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर ऑस्ट्रेलिया के एलेक्स कैरी हैं, जिन्होंने 440 रन बनाने के अलावा विकेट के पीछे 46 शिकार किए। 

    तेज गेंदबाज के तौर पर न्यूजीलैंड के मैट हेनरी, ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड और भारत के जसप्रीत बुमराह हैं। इस साल टेस्ट में हेनरी ने 48 विकेट, हेजलवुड ने 35 विकेट और जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा 71 विकेट लिए हैं। बुमराह को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपनी इस टीम का कप्तान भी चुना है। 

    टीम के एकमात्र स्पिनर साउथ अफ्रीका के केशव महाराज हैं, जिन्होंने 35 विकेट लिए औऱ अपनी टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में पहुंचाने में अहम रोल निभाया।  

    यह है साल 2024 की बेस्ट टेस्ट 11

    यशस्वी जायसवाल, बैन डकेट, जो रूट, रचिन रविंद्र, हैरी ब्रूक,कामिंदु मेंडिस, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मैट हेनरी, जोश हेजलवुड, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), केशव महाराज।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments