More
    HomeHindi NewsEntertainmentअल्लू अर्जुन की जगह मैं होता तो भी.. डिप्टी सीएम पवन कल्याण...

    अल्लू अर्जुन की जगह मैं होता तो भी.. डिप्टी सीएम पवन कल्याण ने यह कहा

    साउथ के सुपरस्टार और आंध्र प्रदेश के डिप्टी सीएम पवन कल्याण ने कहा कि तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी जमीन से जुड़े नेता हैं और बहुत नीचे से उठकर यहां तक आए हैं। वह जिम्मेदारी और जानकारी रखने वाले नेता हैं। उन्होंने कानून के मुताबिक ही कार्रवाई की होगी। पवन कल्याण ने कहा कि अल्लू अर्जुन की जगह मैं होता तो मुझे भी गिरफ्तार कर लेते।

    यह है पूरा मामला

    गौरतलब है कि अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 के प्रीमियर के दौरान संध्या थिएटर में भगदड़ मच गई थी। इस दौरान एक महिला की मौत हो गई। महिला के परिजनों ने इसकी शिकायत पुलिस से की थी। इस मामले में तेलंगाना पुलिस ने अल्लू अर्जुन पर एफआईआर दर्ज की और उन्हें गिरफ्तार कर लिया। अल्लू की जमानत तो हो गई, लेकिन आदेश नहीं पहुंचने पर उन्हें रातभर कस्टडी में रहना पड़ा। पिछले दिनों अल्लू अर्जुन को थाने में पूछताछ के लिए बुलाया गया था। इसके बाद सीएम रेड्डी ने स्पष्ट किया था कि इस तरह के हादसों पर जिम्मेदारी तय होगी और इस तरह के शोज पर रोक लगेगी।

    भाजपा के लिए असहज स्थिति

    तेलंगाना प्रदेश बीजेपी इस मामले में हमलावर है। ऐसे में आंध्र प्रदेश के डिप्टी सीएम पवन कल्याण का इस तरह पक्ष लेना बीजेपी को नागवार गुजर सकता है। आंध्र प्रदेश में बीजेपी सरकार में शामिल है।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments