भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच मेलबर्न के मैदान पर खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा है। टेस्ट मैच के पांचवें दिन टीम इंडिया टेस्ट मैच को ड्रॉ करवाने के लिए खेल रही थी लेकिन मैच में नतीजा हार के साथ तय हुआ और टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा। इस मुकाबले में जायसवाल ने दूसरी पारी में भी 82 रन बनाए लेकिन ऐसा लग रहा है कि वो अंपायर के गलत फैसले का शिकार हुए। और अब रोहित शर्मा ने उनको लेकर बड़ा बयान दिया है।
यशस्वी के आउट को लेकर रोहित ने दिया बड़ा बयान
कप्तान रोहित शर्मा ने यशस्वी जायसवाल के आउट वाले निर्णय को लेकर कहा कि ” टेक्नोलॉजी ने वहां कुछ भी नहीं दिखाया लेकिन वहां पर देखने में ऐसा लगा कि उन्होंने कुछ छुआ है। मुझे नहीं पता कि अंपायर्स टेक्नोलॉजी का उपयोग कैसे करना चाहते हैं। लेकिन हम जानते हैं कि टेक्नोलॉजी 100% सही नहीं है। और अक्सर हम ही इसके गलत पक्ष में होते हैं।
आपको बता दे यशस्वी जयसवाल काफी अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे लेकिन कमिंस की गेंद पर जब आउट हुए तब वह कहीं ना कहीं गलत निर्णय का शिकार हुआ है। अंपायर ने पहले आउट नहीं दिया था लेकिन उसके बाद थर्ड अंपायर ने यशस्वी जायसवाल को आउट दे दिया।


