भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच मेलबर्न के मैदान पर खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच का चौथे दिन का खेल खत्म हो गया है। और ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में 9 विकेट के नुकसान पर 228 रन बना लिए हैं और इस वक्त ऑस्ट्रेलिया की टीम की कुल बढ़त 333 रनों की हो गई है। भारतीय टीम ने इस मुकाबले में मजबूत स्थिति में दिखाई दे रही थी और उसने ऑस्ट्रेलिया की टीम के 9 विकेट सिर्फ 173 रनों पर गिरा दिए थे। लेकिन नाथन लायन और स्कोट बोलैंड के बीच 55 रनों की साझेदारी कर डाली है।
भारतीय टीम ने पूरी कोशिश की और ऑस्ट्रेलिया को बैकफुट पर रखा। लेकिन अंत में पुछल्ले बल्लेबाजों ने भारतीय टीम का खेल खराब कर दिया। और अब ऐसा लग रहा है कि यहां से मैच भारतीय टीम के हाथ से निकलता हुआ नजर आ रहा है। क्योंकि मेलबर्न के मैदान पर पांचवें दिन 333 रन का लक्ष्य का पीछा करना और अभी तो ऑस्ट्रेलिया ने पारी घोषित भी नहीं की है तो यह स्कोर 350 तक भी पहुंच सकता है।