More
    HomeEnglish Newsबर्तन बेचने वाले पिता का गर्व से सीना हुआ चौड़ा,बेटी ने पहले...

    बर्तन बेचने वाले पिता का गर्व से सीना हुआ चौड़ा,बेटी ने पहले IPS और अब ये बड़ा पद किया हासिल

    सफलता की सीढ़ी में कौन नहीं चढ़ना चाहता है। लेकिन मंजिल तक पहुँचने से पहले कई मुश्किलों और मुसीबतो से भी गुजरना होता है। जो इन कठिन रास्तो पर नहीं थकता सफलता उसी को मिलती है। आज हम जीत की एक ऐसी कहानी बताने जा रहे हैं जो पिता के संघर्ष और बेटी की सफलता से जुडी हुई हैं।

    साधारण घर से आती हैं

    ये कहानी है पूजा सोनी की जो एक बेहद साधारण घर से आती हैं, उसके पिता बर्तन की दुकान चलाते हैं.मध्यप्रदेश के पन्ना जिले के देवेंद्रनगर कस्बे की रहने वाले स्टील बर्तन व्यापारी महेश सोनी की बेटी पूजा सोनी ने MPPSC में तीसरी बैंक लाकर माता-पिता को गर्व से भर दिया है. पूजा सोनी ने प्रदेश में टॉप टेन की सूची में थर्ड रैंक हासिल की है.

    पन्ना के छोटे से कस्बे देवेंद्रनगर में उनके पिता की एक छोटी सी बर्तन की दुकान को संचालित करते हैं. जिससे उसके भाई बहनों का भरण पोषण होता है. पूजा के भाई राज कुमार सोनी ने बताया कि देवेंद्रनगर में बस स्टैंड के पास बर्तन की दुकान है. इसी से हमारे परिवार का काम चलता है. पूजा के भाई को उनकी इस उपलब्धि पर गर्व है.

    पहले बन चुकी हैं आईपीएस

    भाई राज कुमार सोनी ने बताया कि पूजा होनहार लड़की है. साल 2022 में वह आईपीएस बनी थी. जिसकी अभी हैदराबाद में ट्रेनिंग चल रही है. पूजा के परिवार में उसके माता पिता के अलावा चार भाई और दो बहने हैं. जिसमे पूजा का चौथा नंबर आता है.पिता महेश प्रसाद सोनी, एवं भाई-बहन ने उनका बहुत साथ दिया. इसी के कारण वह covid-19 की आपदा को अवसर में बदल पाई है.

    एमपीपीएससी में सफलता

    पूजा का यह MPSSC में पहला अटेम्प्ट था, 2019 में आयोजित सिविल सेवा परीक्षा का लंबे इंतजार के बाद परिणाम हालही में आया था। जिसमें पहले तीन पायदान पर बेटियां हैं और पूजा की रैंक तीसरी है.

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments