More
    HomeSportsBGT Seriesयशश्वी के रन आउट पर आखिर क्यों मच रहा है बवाल?

    यशश्वी के रन आउट पर आखिर क्यों मच रहा है बवाल?

    भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर चौथा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। चौथे टेस्ट मैच का दूसरे दिन का खेल खत्म हो चुका है और भारत ने अपनी पहली पारी में पांच विकेट के नुकसान पर 162 रन बना लिए हैं और अभी भी ऑस्ट्रेलिया के स्कोर से 310 रन पीछे है। इस टेस्ट मैच में भारतीय टीम की खराब बल्लेबाजी ने तो हर किसी को हैरान किया ही है लेकिन यशस्वी जायसवाल के रन आउट पर सबसे ज्यादा बवाल इस वक्त सोशल मीडिया पर मच रहा है।

    यशश्वी जायसवाल के रन आउट पर कोहली को ठहराया जा रहा जिम्मेदार

    दरअसल इस मुकाबले में यशस्वी जयसवाल 82 रनों पर बल्लेबाजी कर रहे थे तभी उन्होंने मिडऑन की तरफ एक शॉट खेला और रन लेने का प्रयास किया। नॉन स्ट्राइक एंड पर विराट कोहली खड़े हुए थे, विराट कोहली गेंद को देख रहे थे और जब ने विराट कोहली ने यशस्वी जायसवाल को देखा तब तक यशस्वी जयसवाल काफी आगे तक आ चुके थे. उसके बाद यशस्वी जयसवाल क्रीज पर नहीं जा सके और रन आउट हो गए।

    यशश्वी जायसवाल के इस रन आउट पर हर किसी की अलग-अलग राय सामने आ रही है। सोशल मीडिया पर फैन्स विराट कोहली को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं तो संजय मांजरेकर का कहना कि रन आउट में पूरी गलती विराट कोहली की है, और कोहली को जाकर यशस्वी जायसवाल से माफी मांगनी चाहिए।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments