भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच मेलबर्न के मैदान पर चौथा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस चौथे टेस्ट मैच में टीम इंडिया अपनी पहली पारी खेल रही है और दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर 160 रन बना लिए हैं। भारतीय टीम बहुत शानदार बल्लेबाजी कर रही थी। लेकिन यशस्वी जयसवाल जैसे ही 82 रन पर रन आउट हुए उसके अगले ही ओवर की पहली गेंद पर विराट कोहली भी 36 रन बनाकर पेवेलियन लौट गए और मैच पूरी तरह से ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में गिरता जा रहा है।
ऋषभ पंत और जडेजा कर रहे हैं बल्लेबाजी
भारतीय टीम जब पहली पारी में बल्लेबाजी करने उतरी तो कप्तान रोहित शर्मा सिर्फ तीन रन बनाकर आउट हो गए। केएल राहुल ने 24 रन बनाए। उसके बाद यशस्वी जयसवाल और विराट कोहली के बीच 102 रनों की शानदार साझेदारी हुई जिसमें 82 रन यशश्वी जायसवाल ने बनाये और 36 रन विराट कोहली ने बनाये। विराट कोहली का विकेट स्कॉट बोलैंड ने लिया।