भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच मेलबर्न क्रिकेट मैदान पर बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच खेला जा रहा है। आज पहले दिन का खेल समाप्त हो गया है और ऑस्ट्रेलिया की टीम ने दिन का खेल खत्म होने तक 6 विकेट के नुकसान पर 311 रन बना लिए हैं। लेकिन इस मुकाबले में एक और बड़ा इंसिडेंट हो गया है जो इस वक्त विवादों में चल रहा है क्योंकि भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली एक 19 साल के ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज से भिड़ गए हैं।
विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज से सैम कॉन्सटास को कंधे से मारा धक्का
दरअसल ऑस्ट्रेलिया की टीम ने आज एक 19 साल की युवा खिलाड़ी सैम कॉन्सटास को डेब्यू करने का मौका दिया और उन्होंने भारतीय गेंदबाजों को जमकर पीटा। कॉन्सटास ने 60 रनों की पारी खेली। लेकिन इसी दौरान जब कॉन्सटास पिच पर बल्लेबाजी के लिए जा रहे थे तब विराट कोहली जो की दूसरी तरफ से आ रहे थे और उन्होंने से कॉन्सटास को कंधे से धक्का मारा और काफी कहा सुनी भी उस वक्त विराट कोहली की हुई। ऐसे में कोहली एक बार फिर से बड़े विवाद में फंसते हुए नजर आ रहे हैं।