More
    HomeHindi NewsDelhi Newsराहुल गांधी को कहा स्टार्टअप.. मोदी ने विपक्ष को सुनाई आपबीती

    राहुल गांधी को कहा स्टार्टअप.. मोदी ने विपक्ष को सुनाई आपबीती

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यसभा में कहा कि कांग्रेस ने अपने युवराज को स्टार्टअप बनाकर दे दिया है, वह न तो लिफ्ट हो रहा है, न लांच हो रहा है। इसके बाद सदन में ठहाके लगे। मोदी ने कहा कि मुझे लंबे समय तक एक राज्य के मुख्यमंत्री बनने का मौका मिला। इसलिए हमें अनुभव है। 10 साल यूपीए की पूरी की शक्ति गुजरात को क्या कुछ न करने पर लगी हुई थी। लेकिन मैं आंसू नहीं बहाता था। इतने संकटों के बाद भी मुसीबतों को झेलते हुए काम किया। मुझे किसी मिनिस्टर से मिलने का अपाइंटमेंट नहीं मिलता था। उनको लगता था कि फोटो आ गई तो मुसीबत हो जाएगी। मेरे राज्य में आपदा आई तो मैंने प्रधानमंत्री को निवेदन किया कि आप आएं। मैं सूरत पहुंचा लेकिन प्रधानमंत्री ने हवाई सर्वे कर लिया, क्योंकि नेशनल एडवाइजरी ने शायद न जाने की सलाह दी होगी।
    देश को बर्बाद कर दिया.. मोदी ने राज्यसभा में रखी बात
    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यसभा में कहा कि बीएसएनएल और एमटीएनल को किसने बर्बाद किया, किसके कालखंड में यह हुआ, वह याद करना चाहिए। आपने एचएएल को बर्बाद कर दिया था, एयर इंडिया की हालत खराब थी। पीएचयू बेचने-डुबोने का आरोप हम पर लगा, लेकिन हमने उसे उबारा। एलआईसी पर कैसे कैसे आरोप लगाए गए, लेकिन एलआईसी के शेयर आज रिकॉर्ड स्तर पर हैं। आपने जिस चीज को भी हाथ लगाया, उसे बर्बाद कर दिया।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments