दिल्ली के उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना ने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखा है। इस पत्र में उन्होंने यमुना के बढ़ते प्रदूषण पर चिंता जताई है, साथ ही केजरीवाल को एक बार यमुना का प्रदूषण खुद जाकर देखने की नसीहत भी दे डाली है। एलजी ने आतिशी को अस्थायी सीएम बताया तो केजरीवाल की दुखती रग पर हाथ रख दिया है। गौरतलब है कि अगले वर्ष फरवरी में विधानसभा के चुनाव होने हैं और इसके लिए सभी पार्टियां जोर-शोर से जुट गई हैं। ऐसे में एलजी का केजरीवाल पर हमलावर होना आश्चर्यजनक नहीं है।
अस्थायी मुख्यमंत्री को भेजना उचित समझा
एलजी वीके सक्सेना पत्र में लिखा कि यमुना इस साल अपने सबसे ज़्यादा प्रदूषण स्तर पर पहुंच गई है और मैं व्यक्तिगत रूप से इसके लिए आपको जिम्मेदार मानूंगा, क्योंकि आपने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करके यमुना में हो रही सफाई को रुकवा दिया था। मैंने आपसे बार-बार अनुरोध किया कि आप व्यक्तिगत रूप से शहर में निकलकर स्थिति का आकलन करें। परसों भी मैंने पोस्ट के ज़रिए आपसे रंगपुरी और कापसहेड़ा जाने का अनुरोध किया था, लेकिन इस बार भी आप खुद वहां नहीं गए, बल्कि आपने अपनी घोषित अस्थायी मुख्यमंत्री आतिशी को वहां भेजना उचित समझा। खैर, यह खुशी की बात है कि अब आपको अपनी जिम्मेदारियों का एहसास होने लगा है और 10 साल बाद आपको दिल्ली की बिगड़ती हालत और लोगों की दुर्दशा और लाचारी नजर आने लगी है। एलजी ने कहा कि मैं आपको भरोसा दिलाता हूं कि मैं भविष्य में भी इन मुद्दों पर आपका ध्यान आकर्षित करता रहूंगा।