इजरायल की राजधानी तेल अवीव क्षेत्र में यमन से मिसाइल दागे जाने से कुछ लोग मामूली रूप से घायल हुए हैं। इस हमले से प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू भडक़ गए हैं। उन्होंने कहा कि उनके देश की सेना यमन में हूतियों के खिलाफ हमले जारी रखेगी। हूती दुनिया के जहाजों की आवाजाही और अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था को खतरा पैदा कर रहे हैं। इनके खिलाफ भी इजरायल उसी तरह की कार्रवाई करेगा, जैसी ईरान समर्थक हमास और हिजबुल्लाह पर की है।
हूतियों का वही अंजाम होगा..
उन्होंने कहा कि जिस तरह ईरान समर्थित संगठनों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की, उसी तरह हम हूतियों के खिलाफ भी हमले करेंगे। हूतियों का वही अंजाम होगा, जो इजरायल से टकराने वाले का होता है। उन्होंने कहा कि इजरायल ही नहीं अमेरिका समेत कई देश हूतियों को अंतरराष्ट्रीय जहाजरानी और अंतरराष्ट्रीय व्यापार व्यवस्था के लिए खतरा मानते हैं।
इजरायल के यमन पर किए हवाई हमले
इजरायल के लड़ाकू विमानों ने पिछले हफ्ते यमन में बिजलीघरों और बंदरगाह को निशाना बनाते हुए हमले किए थे। इसके अलावा अमेरिका ने भी यमन पर हमले किए हैं। अमेरिका ने यमन की राजधानी सना में हूतियों के मिसाइल भंडारण सुविधा और एक कमांड-एंड-कंट्रोल सुविधा पर हवाई हमले किए।
पिछले साल अक्टूबर से ही तनातनी चल रही
इजरायल और यमन के हूती विद्रोहियों के बीच पिछले साल अक्टूबर से ही तनातनी चल रही है। हूतियों ने हमास के समर्थन में इजरायल पर मिसाइल और ड्रोन दागे हैं। इसके जवाब में इजरायल अमेरिका और ब्रिटेन ने यमन में हवाई हमले किए हैं।