भारत और इंग्लैंड की टीम के बीच इस वक्त खेली जा रही टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड की टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज जो रूट का खराब दौर चल रहा है। जो रूट के चार पारियों मे रन नही बने हैं। रूट लगातार खराब फार्म से जूझ रहे हैं। खासतौर पर जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी के सामने जो रूट स्ट्रगल करते दिखाई दिए।
अब इंग्लैंड की टीम के कोच ब्रेंडन मैक्कुलम ने जो रूट की खराब फार्म को लेकर बड़ा बयान दिया है और कहा है कि जो रूट की फार्म से वह बिल्कुल भी चिंतित नहीं है। मैकुलम ने कहा है कि यह एक बड़ी सीरीज है और आगे आने वाले टेस्ट मैचों में जो रूट अपनी फॉर्म को खोज लेंगे।
इंग्लैंड की टीम के हेड कोच ब्रेंडन मैकलम ने कहा कि” उन्हें विशाखापट्टनम में जो रूट की सोच पर कोई शक नहीं था। उन्होंने कहा “अभी तीन टेस्ट बचे हैं। काफी शतक और रन बनाने का मौका है। जो रूट विश्व स्तरीय खिलाड़ी है। लोग उसके आउट होने को देख रहे हैं। लेकिन यह नहीं सोच रहे कि उसकी कोशिश क्या थी। रूट चाह रहा था कि फील्डर्स को पीछे करे ताकि अपने हिसाब से आसानी से रन बनाता।