More
    HomeHindi Newsविराट कोहली अगले दो टेस्ट में दो शतक लगाएंगे, पूर्व सेलेक्टर का...

    विराट कोहली अगले दो टेस्ट में दो शतक लगाएंगे, पूर्व सेलेक्टर का बड़ा बयान

    भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच इस वक्त बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेली जा रही है। इस बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तीन मैच खेले जा चुके हैं और चौथा टेस्ट मैच 26 दिसंबर से मेलबर्न के मैदान पर खेला जाना है। और इस टेस्ट मैच की शुरू होने से पहले टीम इंडिया के पूर्व चीफ सेलेक्टर चेतन शर्मा ने विराट कोहली को लेकर एक बड़ी भविष्यवाणी कर दी है। चेतन शर्मा ने कह दिया है कि वह आने वाले दो टेस्ट मैच में दो और शतक लगा सकते हैं।

    चेतन शर्मा ने कर दी विराट कोहली के शतक की भविष्यवाणी

    पूर्व सेलेक्टर चेतन शर्मा ने एएनआई से बातचीत करते हुए कहा कि “वो एक ऐसा खिलाड़ी है जिसने हमारे लिए बहुत कुछ हासिल किया है, जिससे हमारी उम्मीदें बढ़ जाती हैं। मुझे विश्वास है कि वो अच्छा प्रदर्शन करेगा। आइए उम्मीद करते हैं कि वो अगले दो मैचों में दो और शतक लगाएं। मैंने सीरीज से पहले भविष्यवाणी की थी कि वो ऑस्ट्रेलिया में तीन शतक लगाएगा।

    आपको बता दें बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पहला टेस्ट मैच पर्थ के ऑप्ट्स स्टेडियम में खेला गया था। और इस मैदान पर विराट कोहली के बल्ले से शानदार शतक देखने मिला था। लेकिन उसके बाद एडिलेड टेस्ट मैच की दो पारी और फिर ब्रिस्बेन टेस्ट मैच की पहली पारी में विराट कोहली फ्लॉप रहे। ऐसे में विराट कोहली से एक बार फिर से तगड़े कमबैक की उम्मीद जताई जा रही है।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments