आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के शेड्यूल को लेकर एक बड़ी खबर निकलकर सामने आई है। दरअसल रिपोर्ट्स की माने तो आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम अपने ग्रुप में तीन मुकाबले खेलती हुई नजर आएगी। पहला मुकाबला बांग्लादेश दूसरा मुकाबला पाकिस्तान और तीसरा मुकाबला न्यूजीलैंड के साथ खेला जाएगा और यह मुकाबले न्यूट्रल वेन्यू पर खेले जाएंगे।
20 फरवरी को पाकिस्तान के साथ खेलती नजर आ सकती है भारतीय टीम
भारतीय टीम के अगर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के शेड्यूल की बात करें तो 20 फरवरी को भारतीय टीम बांग्लादेश के साथ भिड़ती हुई नजर आ सकती है। इसके बाद 23 फरवरी को पाकिस्तान और फिर 2 मार्च को भारतीय टीम का मुकाबला न्यूजीलैंड के साथ खेला जा सकता है। भारतीय टीम के सभी मुकाबले न्यूट्रल वेन्यू पर खेले जाएंगे और वह न्यूट्रल वेन्यू दुबई हो सकता है।
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की बात की जाए तो आईसीसी ने यह साफ तौर पर अब ऐलान कर दिया है कि चैंपियंस ट्रॉफी हाइब्रिड मॉडल पर हो रही है। और हाइब्रिड मॉडल के तहत भारत के सभी मुकाबले खेले जाएंगे। अब वह न्यूट्रल वेन्यू या तो दुबई हो सकता है या फिर पीसीबी कोलंबो की भी मांग कर रही है। अब यह देखना है कि कहां पर भारत के मुकाबले होते हैं।