More
    HomeHindi Newsबुमराह के खिलाफ बनानी होगी जवाबी हमले की रणनीति, इंग्लैंड के कोच...

    बुमराह के खिलाफ बनानी होगी जवाबी हमले की रणनीति, इंग्लैंड के कोच का बड़ा बयान

    भारत और इंग्लैंड की टीम के बीच इस वक्त पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इन पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के शुरुआती दो टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं जिसमें से हैदराबाद में पहला टेस्ट मैच इंग्लैंड ने जीता. तो वहीं विशाखापट्टनम में भारतीय टीम ने जवाबी हमला करते हुए शानदार जीत हासिल की।

    दोनों ही टेस्ट मैचों में भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाजी की और इंग्लैंड के बल्लेबाजों के पास बुमराह की गेंदबाजी का कोई भी जवाब नहीं है। अब जसप्रीत बुमराह को लेकर इंग्लैंड की टीम के हेड कोच ब्रैंडन मैकुलम ने बड़ा बयान दिया है।

    इंग्लैंड की टीम के हेड कोच ब्रेंडन मैकलम का मानना है कि “यह सीरीज काफी रोमांचक होने वाली है और पहले दो टेस्‍ट मैच इसका प्रमाण हैं। उन्‍होंने कहा, ‘यह सीरीज रोमांचक है। दोनों टीमों के खेलने का स्‍टाइल शानदार है और मैच जीतने के लिए दोनों टीमों की रणनीति दमदार रहती है। हमने देखा कि दोनों टीमें जीतने के लिए अपना सर्वश्रेष्‍ठ दे रही हैं।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments