More
    HomeHindi Newsउप्र में चल रहा 'संभल तीर्थ अभियान', यह है प्रशासन की पूरा...

    उप्र में चल रहा ‘संभल तीर्थ अभियान’, यह है प्रशासन की पूरा प्लॉन

    उप्र के संभल का नाम इन दिनों चर्चाओं में है। शाही जामा मस्जिद के सर्वे से शुरू हुआ बवाल, देशभर में छाया रहा। इसके बाद बिजली चोरी की जांच करने गई प्रशासनिक टीम को यहां एक बंद मंदिर मिला, जिसने सुर्खियां बटोरीं। एक और बंद मंदिर को जिला प्रशासन ने खुलवाया। इसके बाद सांसद जिया उर्ररहमान बर्क के घर चोरी की बिजली जलती पाई गई। बहरहाल संभल अब योगी सरकार की प्राथमिकता में है।

    अतिक्रमण अभियान को दिया संभल तीर्थ का नाम

    उत्तर प्रदेश के संभल में अतिक्रमण अभियान पर संभल नगर पालिका के एक्जीक्यूटिव इंजीनियर मणि भूषण तिवारी ने बड़ी बात कही है। उन्होंने बताया कि हमारा अभियान संभल तीर्थ यहाँ चल रहा है। इसमें हम अपने तीर्थों, मंदिरों, उनके जीर्णोद्धार और परंपराओं को कैसे पुनर्जीवित कर सकते हैं और इस पर काम कर रहे हैं। हमने कई जगहों पर खुदाई भी शुरू कर दी है। हमने उनके सौंदर्यीकरण की योजना भी बनाई है। तिवारी ने बताया कि हमारे अतिक्रमण अभियान का मुख्य उद्देश्य हमारे नाले, सार्वजनिक स्थान, हमारे बाजार जहाँ लोगों ने अतिक्रमण कर रखा है, उनकी देखभाल करना है। सबसे पहले हमने इसके लिए घोषणाएँ की हैं और लोगों से संपर्क किया है। हमने जनता के साथ बैठक भी की और सबकी सहमति के बाद अतिक्रमण अभियान शुरू किया है।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments