आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर अब आईसीसी ने यह साफ कर दिया है कि यह चैंपियंस ट्रॉफी हाइब्रिड मॉडल के तहत होगी। भारत अपने मुकाबले किसी दूसरे देश में जाकर खेलेगा, तो वहीं पाकिस्तान के जितने भी मुकाबले हैं सिर्फ भारत वाला छोड़कर सभी मुकाबले पाकिस्तान में खेले जाएंगे। लेकिन भारत और पाकिस्तान की टीम के बीच किस तारीख को मुकाबला खेला जाएगा हम आपको इस आर्टिकल में बताने जा रहे हैं।
23 फरवरी को खेला जा सकता है भारत और पाकिस्तान की टीम के बीच मैच
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर बड़ा अपडेट निकलकर सामने आया है। आपको बता दें भारत और पाकिस्तान की टीम के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का जो मुकाबला खेला जाना है वह 23 फरवरी को खेला जा सकता है और यह मुकाबला दुबई में खेला जा सकता है। हालांकि पीसीबी यह कह रहा है भारत अपने मुकाबले कोलंबो में खेले, लेकिन अब तक वेन्यू को लेकर कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है।
लेकिन लगभग यह तय है कि भारत अपने सभी मुकाबले दुबई के मैदान पर खेलता हुआ नजर आ सकता है। एशिया कप 2023 जब हाइब्रिड मॉडल में हुआ था तो भारत ने अपने सभी मुकाबले कोलंबो के मैदान पर खेले थे। ऐसे में इस बार यह देखना दिलचस्प होगा कि मुकाबले कहां खेले जाते हैं।