भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेली जा रही है। इस बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के बीच में ही भारतीय टीम के दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने अपने रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया और अब रविचंद्रन अश्विन वापस अपने घर भी आ चुके हैं। लेकिन घर आकर उन्होंने अपनी कॉल डिटेल सार्वजनिक की है और एक ट्वीट भी किया है जिसमें उन्होंने कहा है कि 25 साल पहले मुझे इस वजह से हार्ट अटैक आ जाता।
रिटायरमेंट के बाद अश्विन को आया इन दिग्गजों का फोन कॉल
बॉर्डर -गावस्कर ट्रॉफी के बीच में ही रिटायरमेंट लेने के बाद घर पहुंचे रविचंद्रन अश्विन ने अपनी कॉल डिटेल सार्वजनिक की है। और उस कॉल डिटेल में उन्हें सचिन तेंदुलकर और कपिल देव जैसे दिग्गज खिलाड़ियों ने फोन किए हैं। उन्होंने कहा है कि “अगर कोई 25 साल पहले मुझे कहता कि आपके रिटायरमेंट के आखिरी दिन सचिन तेंदुलकर और कपिल देव जैसे खिलाड़ियों के फोन आएंगे तो मुझे हार्ट अटैक आ जाता।
आपको बता दे रविचंद्रन अश्विन ने भारतीय टीम के लिए टेस्ट फॉर्मेट में 537 विकेट हासिल किए हैं। रविचंद्रन अश्विन भारत के सबसे महान खिलाड़ियों में से एक गिने जाएंगे। जिस तरीके से उन्होंने भारतीय टीम को घरेलू सरजमीं पर जीत दिलाई है उनके लिए कभी भी इसका योगदान भूला नहीं जा सकता।