More
    HomeSportsBGT Seriesभारत के खिलाफ अंतिम दो टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम...

    भारत के खिलाफ अंतिम दो टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम का किया ऐलान, युवा ओपनर को किया टीम से बाहर

    भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच 26 दिसंबर से बॉक्सिंग डे टेक्ट मैच खेला जाना है। उसके बाद 3 से 7 जनवरी के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर पांचवा टेस्ट मैच खेला जाएगा और इन दोनों टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने कई बड़े बदलाव अंतिम दो टेस्ट मैच के लिए किए हैं जिसमें उनका युवा ओपनर भी शामिल है जिसे टीम से बाहर कर दिया गया है।

    ओपनर बल्लेबाज मैक्सवीनी को टीम से किया गया बाहर

    ऑस्ट्रेलिया की टीम की बात की जाए तो शुरुआती तीनों टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के युवा ओपनर नैथन मैक्सवीनी कुछ खास नहीं कर सके और हर बार उन्हें जसप्रीत बुमराह ने आउट किया। अब उनकी टीम से छुट्टी हो गई है और सैम कॉन्ट्स को उनकी जगह शामिल किया गया है। इसके अलावा चोट की वजह से हेजलवुड भी बाहर हो गए हैं। उनकी जगह जाए रिचर्डसन को टीम में शामिल किया गया है।

    कुछ इस तरह की है अंतिम दो टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम

    पैट कमिंस (कप्तान), एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), उस्मान ख्वाजा, सैम कोन्स्टास, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, मिचेल स्टार्क, स्कॉट बोलैंड, नाथन लायन, झाई रिचर्डसन, सीन एबॉट, जोश इंगलिस, ब्यू वेबस्टर।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments