भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच 26 दिसंबर से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच खेला जाना है। इस बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया ब्रिसबेन से मेलबर्न के लिए रवाना हो चुकी है। भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली टीम इंडिया से पहले ही हर जगह पहुंचते हैं और मेलबर्न एयरपोर्ट पर भी विराट कोहली टीम से पहले ही पहुंच गए। लेकिन इस एयरपोर्ट पर विराट कोहली की ऑस्ट्रेलियाई मीडिया के साथ फोटो को लेकर तीखी बहस हो गई।
आखिर किस वजह से हुई विराट कोहली और चैनल सेवन के बीच तीखी बहस
दरअसल भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली जब मेलबॉर्न एयरपोर्ट पर पहुंचे तब ऑस्ट्रेलियाई मीडिया यानी चैनल 7 के रिपोर्टर्स के साथ विराट कोहली की तीखी बहस हो गई। और इसकी वजह यह थी कि चैनल 7 विराट कोहली के परिवार के वीडियो और तस्वीर ले रहा था, विराट कोहली ने सबसे पहले ऐसा करने के लिए मना किया जब वह नहीं माने तो फिर थोड़ी बहुत बहस भी विराट कोहली और चैनल 7 के पत्रकार के बीच हुई। विराट कोहली का कहना यह था कि जिसको तस्वीर लेनी है वह मेरे साथ ले सकता है लेकिन मेरे परिवार की तस्वीर कोई भी ना ले, इसी को लेकर काफी ज्यादा बहस बाजी देखने मिली।