भारतीय टीम के स्टार स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी के बीच में ही रिटायरमेंट का ऐलान करके हर किसी को हैरान कर दिया है। रविचंद्रन अश्विन ने ब्रिस्बेन टेस्ट मैच खत्म होते ही क्रिकेट के सभी प्रारूपों से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है। रविचंद्रन अश्विन अब ऑस्ट्रेलिया से वापस अपने घर लौट रहे हैं।
लेकिन अब सबसे बड़ा सवाल रविचंद्रन अश्विन के रिप्लेसमेंट को लेकर है। रविचंद्रन अश्विन ने 2011 से लेकर 2024 तक भारतीय टीम को अनगिनत मैच जिताएं है। लेकिन अब उनका रिप्लेसमेंट कौन होगा और कौन टीम इंडिया को मैच जिताएगा हम आपको इस आर्टिकल में उन दो खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं।
वाशिंगटन सुंदर
रविचंद्रन अश्विन के रिटायरमेंट के बाद वाशिंगटन सुंदर एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो आने वाले चार-पांच सालों तक भारतीय टीम को घरेलू सरजमीं पर मैच जिता सकते हैं। वाशिंगटन सुंदर ने हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में काफी शानदार प्रदर्शन गेंद और बल्ले दोनों से किया था। और इस वक्त वाशिंगटन सुंदर को लगातार टीम इंडिया खिला भी रही है। ऐसे में अब वाशिंगटन सुंदर नियमित खिलाड़ी के तौर पर खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं।
तनुष कोटियान
अश्विन का रिप्लेसमेंट बनने के लिए दूसरे खिलाड़ी के तौर पर तनुष कोटियान का नाम सामने आता है। तनुष कोटियान ने पिछले 1 साल में मुंबई के लिए काफी शानदार प्रदर्शन किया है और लगातार अच्छा प्रदर्शन करते भी आ रहे हैं। तनुष कोटियान ऑलराउंडर खिलाड़ी है। वो अपने बल्ले से भी रन बनाते हैं और लगातार विकेट लेने की भी क्षमता रखते हैं और टीम इंडिया को घरेलू सरजमीं पर इस तरह का ऑलराउंडर चाहिए भी है।